OSM – ONLINE STUDY MATERIAL
नमस्कार शिक्षकों, पालक बंधुओं , और विद्यार्थियों,
आज के समय में अध्ययन ऑनलाइन हो रही है जिसका बहुत बड़ा लाभ भी है हम अपने सुविधानुसार पढाई कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त हमारी समझ प्रशिक्षित शिक्षकों की मदद से विषय के प्रति ज्यादा विकसित हो पाती है । आज हर कोई के लिए अच्छी स्कूल की सुलभता आसान नहीं है. लेकिन हमने आपके लिए विभिन्न विषयों में वीडियो उपलब्ध करा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी कक्षा के अनुरूप वांछित दक्षता एवं कौशल हासिल कर सकते हैं।अभी हमारे वीडियो में शामिल विषयों में श्रव्य एवं दृश्य व्याख्यान के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक ही हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान , व्याकरण का समावेश है जिसमें पुरे विस्तार से सभी पाठ की जानकारी दी गई है। हमारे वेबसाइट को बहुत प्यार देने के लिए हमारी टीम की ओर से आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद आपसे अनुरोध है की इसी प्रकार आपने सहयोग हमें हमेशा प्रदान करियेगा ।