कक्षा पहली गणित अध्याय 14 आंकड़ों की समझ
बच्चे सीखेंगे
- चित्र में बनी हुई आकृतियों को गिनना ।
- सबसे कम व सबसे अधिक बार आए हुए आकृति को जानना।
- जंगल चित्र में जानवरों की संख्या को गिनना और यह बता पाना कि कौन किस से अधिक है।
- पैटर्न का अध्ययन कर छुटी हुई संख्याओं को भरना सीखना ।
- अपनी पसंद की चित्र बनाना ।